बुधवार, 13 अगस्त 2008

पौधे तैयार करने के लिए 19 लाख 95 हजार रूपये मंजूर

पौधे तैयार करने के लिए 19 लाख 95 हजार रूपये मंजूर

मुरैना 12 अगस्त 08/ कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री रामकिंकर गुप्ता ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. के अन्तर्गत देवरी रोपणी में 6 लाख पौधे तैयार करने और उसके रख- रखाब कार्य हेतु 19 लाख 95 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय की है । स्वीकृत कार्य की क्रियान्वयन एजेंसी वन संरक्षक अनुसंधान एवं विस्तार वृत ग्वालियर रहेगी । स्वीकृत कार्य के क्रियान्वयन में रोजगार गारंटी योजना के अधीन सभी शर्तों लागू होंगीं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :