मंगलवार, 12 अगस्त 2008

कार्य पर उपस्थित नहीं होने पर कार्रवाई होगी

कार्य पर उपस्थित नहीं होने पर कार्रवाई होगी

मुरैना 11 अगस्त 08/ जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने एकीकृत बाल विकास परियोजना कैलारस के भृत्य श्री सुग्रीव आदिवासी और मुरैना ग्रामीण संलग्न पहाडगढ़ के भृत्य श्री शिवसिंह को कार्य पर उपस्थित होने हेतु सूचना पत्र जारी किया है । श्री शिवसिंह 26 जनवरी 04 से और श्री सुग्रीव आदिवासी 9 मई 08 से बिना किसी सूचना के कर्तव्य से अनुपस्थित हैं । सूचना पत्र के माध्यम से उन्हें कर्तव्य पर उपस्थित होने को कहा गया है । सात दिवस के अन्दर कर्तव्य पर उपस्थित नहीं होने की स्थिति में संबंधित भृत्यों को पद से पृथक करने की अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :