मंगलवार, 12 अगस्त 2008

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं को अतिरिक्त कार्य के लिए भत्ता मिलेगा

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं को अतिरिक्त कार्य के लिए भत्ता मिलेगा

मुरैना 11 अगस्त 08/ महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को स्कूल शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों से संबंधित कार्य के लिए अतिरिक्त मानदेय दिया जायेगा । महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इस संबंध में निर्देश जारी कर दिये गये हैं । 

अतिरिक्त कार्य के लिए अतिरिक्त मानदेय के संबंध में निर्देश दिये गये हैं कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 100 रूपये प्रति दिवस और सहायिकाओं को 50 रूपये प्रति दिवस निर्धारित किया गया है ।  इस संबंध में समस्त विभागों से भी कहा गया है कि यदि वे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं से कार्य लेते हैं तो उन्हें अतिरिक्त मानदेय देना सुनिश्चित करें ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :