मजदूरों से मांग पत्र प्राप्त करने की कार्रवाई 31 तक पूर्ण करायें
मुरेना 11अगस्त 08/ कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है । इन निर्देशों के परिपालन में जिले के समस्त पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव और सरपंच ग्राम की मजदूर और गरीब परिवारों की वस्तियों का भ्रमण कर योजना की अवधारणा से अवगत करायेंगे और मजदूरों की जानकारी एकत्रित करने की कार्रवाई करेंगे ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत ग्रामीणों से मांग पत्र प्राप्त करने के लिए पटवारी और पंजीयन करने के लिए सचिव व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार रहेंगे । समस्त अनुविभागीय दंण्डाधिकारियों से पटवारियों के माध्यम से ग्रामीण मजदूर परिवारों से संपर्क स्थापित कर मांग प्रत्र प्राप्त करने की कार्रवाई 31 अगस्त तक पूर्ण कराने की अपेक्षा की गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें