मुरैना के पुस्तक विक्रेताओं ने फहराया तिरंगा, बांटी मिठाई और दिये भोज
मुरैना 15 अगस्त 2008, मुरैना के पुस्तक विक्रेताओं ने सदर बाजार मुरैना में स्थित नेशनल बुक स्टोर्स पर तिमंजिले पर तिरंगा ध्वज फहराया । तिरंगें का आरोहण नेशनल बुक स्टोर्स के संचालक एवं जिला युवक कांग्रेस (ग्रामीण) के जिला उपाध्यक्ष श्री अमित कुमार गुप्ता एडवोकेट ने किया ।
इस अवसर पर जिले भर के पुस्तक विक्रेता उपस्थित थे । इसके अतिरिक्त अनेक गण्यमान्य नागरिक, समाजसेवी व पत्रकार भी मौके पर मौजूद थे । जिसमें सर्व श्री कैलाश नाथ गुप्ता, अमित गुप्ता, मुकेश गुप्ता, नारायण बांदिल, संजय गुप्ता, श्रीमती रीता सिंह, अभिजीत सिंह तोमर, अजब सिंह तोमर, अशोक बुक स्टोर्स, अतर सिंह डण्डोतिया, ईशु बुक स्टोर्स आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।
ध्वजारोहण के पश्चात पुस्तक विक्रेताओं द्वारा मिष्ठान्न वितरण भी किया गया इसके अतिरिक्त भोज का आयोजन भी किया गया ।
ध्वजारोहण के पश्चात श्री अमित कुमार गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस के परिप्रेक्ष्य व स्वतंत्रता प्राप्ति पर विस्तृत प्रकाश डाला । श्री गुप्ता ने केन्द्र सरकार द्वारा किये गये लोकोपयोगी कार्यो व उपलब्धियों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला । इसके पश्चात राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत भी गाया ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें