मंगलवार, 12 अगस्त 2008

समाधान एक दिवस में जमा होने वाले प्रमाण पत्र अन्यत्र जमा पाये जाने पर कार्रवाई होगी

समाधान एक दिवस में जमा होने वाले प्रमाण पत्र अन्यत्र जमा पाये जाने पर कार्रवाई होगी

मुरैना 11 अगस्त 08/ समाधान एक दिवस जन सुविधा केन्द्र में जमा होने वाले प्रमाण पत्र अन्यत्र जमा पाये जाने पर संबंधित कर्मचारी के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जायेगी ।

       समाधान एक दिवस केन्द्र के प्रभारी अधिकारी श्री संदीप मांकिन के अनुसार केन्द्र में बनने वाले मूल निवासी, आय एवं चरित्र प्रमाण पत्रों को तहसील के कतिपय लिपिक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सीधे जमा कर लेते हैं और इन पर राजस्व अधिकारी भी अपने हस्ताक्षर कर देते हैं। यह प्रवृति अत्यन्त गंभीर है । समाधान एक दिवस केन्द्र में बनने वाले प्रमाण पत्रों के लिए 20 रूपये का शुल्क निर्धारित है । शुल्क जमा कराये बिना प्रमाण पत्र बनाना वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है । समस्त राजस्व अधिकारी एवं तहसील मुरैना में कार्यरत लिपिक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को आदेशित किया गया है कि वे समाधान एक दिवस केन्द्र में बनने वाले प्रमाण पत्रों को अन्यत्र जमा न करें और संबंधित राजस्व अधिकारी भी समाधान एक दिवस में दर्ज प्रमाण पत्रों एवं शुल्क की रसीद की द्वितीय प्रति के अवलोकन पश्चात ही प्रमाण पत्रों पर अपने हस्ताक्षर करें । आकस्मिक निरीक्षण के दौरान इस प्रक्रिया में किसी भी तरह की गफलत पाये जाने पर संबंधित के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जायेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :