केंसर के उपचार हेतु 75 हजार रूपये की सहायता
मुरैना 11अगस्त 08/ मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से मुरैना जिले की सबलगढ़ तहसील के ग्राम भानपुर निवासी श्रीमती मीराबाई पत्नी श्री सूरज सिंह रावत को केंसर रोग के उपचार हेतु 75 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है । कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने उक्त सहायता राशि का आहरण कर संबंधित के इलाज हेतु संचालक केंसर हस्पीटल एण्ड रिसर्च सेंन्टर ग्वालियर को भुगतान किये जाने की स्वीकृति प्रदान की है । इसके साथ ही ग्राम धर्मगढ़ (पोरसा ) के श्री लक्ष्मण सिंह को नि:शक्तता के कारण तीन हजार रूपये और ग्राम बारा(जौरा) के श्री सोनेराम कुशवाह को पुत्र के इलाज हेतु दो हजार रूपये की सहायता मंजूर की गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें