मंगलवार, 12 अगस्त 2008

लड्डू मिलेगा पूड़ी मिलेगी, स्कूलों में मिलेगा विशेष भोज

लड्डू मिलेगा पूड़ी मिलेगी, स्कूलों में मिलेगा विशेष भोज

मुरैना 11 अगस्त 08/ स्वंतत्रता दिवस 15 अगस्त 08 को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले के समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को विशेष भोज वितरित किया जायेगा ।

       कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने बताया कि विशेष भोज में सब्जी-पूरी- खीर अथवा सब्जी पूरी हलुआ तथा साथ में लड्डू का वितरण किया जायेगा । स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि भी जिले की किसी भी शाला में जाकर विशेष भोज में भाग लेंगे । संबंधित अधिकारियों को सभी शालाओं में 15 अगस्त को मध्यान्ह भोजन के अन्तर्गत विशेष भोज के अनिवार्य आयोजन के निर्देश दिए गये हैं । इस आयोजन की मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक एवं जन शिक्षा केन्द्र के जन शिक्षा प्रभारी को सौंपी गई है । 

 

कोई टिप्पणी नहीं :