बुधवार, 10 अक्टूबर 2007

सैनिक अस्पताल का भवन बनेगा

सैनिक अस्पताल का भवन बनेगा

मुरैना 9 अक्टूबर 2007 // जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले.कर्नल श्री आर.एम. शर्मा के अनुसार पूना रीजनल सैंन्टर के संयुक्त संचालक ले. कर्नल श्री के.के. मिश्रा ने गत दिवस सैनिक अस्पताल में ई.सी.एच. एस. पॉलीक्लीनिक का निरीक्षण किया । उन्होंने सैनिक अस्पताल का भवन बनवाने और मुरैना से ग्वालियर अस्पताल के लिए एम्व्यूलेंस की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर उन्होंने पूर्व सैनिकों की समस्यायें सुनी तथानिराकरण किया । भूतपूर्व सैनिक सर्वश्री जगदीश सिंह परमार, केशव पचौरी, रामअवतार सिकरवार, श्याम सिह सिकरवार और बी.पी. मिश्रा ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं से अवगत कराया और ज्ञापन सौंपा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :