शनिवार, 13 अक्तूबर 2007

ताज की नगरी में हुआ सत्याग्रहियों का स्वागत

ताज की नगरी में हुआ सत्याग्रहियों का स्वागत

o        पदयात्रियों के स्वागत में उमड़ा जन सैलाव

o        एकता परिषद के अनुशाषित सिपाहियों ने डाला सेवला के शक्ति मैदान में डेरा

 

आगरा/11 अक्टूबर/- ग्वालियर से दिल्ली के लिये पदयात्रा पर निकले एकता परिषद के हजारों सत्याग्रहियों ने आज सेवला आगरा क्षेत्र के शक्ति मैदान मे डेरा डाला। सभी 25 हजार सत्याग्रही आज पंक्तिबध्द होकर अनुशाषित ढंग से नारे लगाते एवं डॉ.एस.एन. सुब्बाराव के गीत गाते हुए उत्साह पूर्वक यहां पहुचें। आगरा के सीमावर्ती गांव गढ़ी नोहरा के पिछले पड़ाव से शुरू हुए पदयात्रियों के काफिले का स्थानीय नागरिक जन प्रतिनिधि एवं ग्रामीण्ाों ने पुष्पवर्षा  कर स्वागत किया। गढ़ी नौहरा गांव से शुरू हुई पदयात्रा में आज यात्रा के नायक पी.व्ही. राजगोपाल, पानीबाबा के नाम से मशहूर एवं मैगसेसे सम्मान से सम्मानित राजेन्द्रसिंह आगे आगे चल रहे थे। जिन्हे लोगों ने फूल मालाओं से लाद कर गरीब एवं बंचित वर्ग  के अधिकारों  के लिये चलायें जा रहे सत्याग्रह के प्रति अपना समर्थन जताया। सत्याग्रहियों के भरपूर स्वागत एवं समर्थन के उत्तर में यात्रा के नायक एवं एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पी.व्ही.राजगोपाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार गरीब एवं वंचित समुदाय की अनदेखी करते हुए किसानो को भूमिहीन बनाने का काम कर रही है।जब कि गरीबी एवं भुखमरी दूर करने के लिये सरकार को भूमिहीनो को जमीन बांटना चाहिये।

पदयात्रा पर निकले एकता परिषद के हजारों सत्याग्रही आज प्रात: अपने पड़ाव से सुबह रवाना हुए । सड़क पर हाथों में झण्डा थामे चल रहे हजारों लोगों का अनुशासन अपने जीवन में कभी नही देखा । रैली के आगे उड़ीसा एवं छत्तीसगढ़ का कलाजत्था डोली बहन एवं पीलाराम के नेतृत्व में चल रहा था। सड़क पर चलते सत्याग्रहियों की भीड़ के स्वागत के लिये हजारों की तादात में ग्रामीण सड़कों पर उतर आये। सत्याग्रहियों का ककुआ, इटौरा, रोहता, सेवला, गोपालपुरा नगला माकरौल पर रास्ते में पुष्प बर्षा कर यात्रा के नायक पी.व्ही राजगोपाल  एवं पानी बिरादरी के राजेन्द्र सिंह तथा साथ चल रहे विदेशी मेहमानों का माल्यार्पण किया।

स्वागत करने बालों में जनादेश समन्वयन समिति की मनोरमा बहन, डॉ धारिया, आर, एन, शर्मा, बलवीर प्रधान ककुआ, सतीश मिश्रा, प्रो.जगदीश दीक्षित,डॉ. अंगद धारिया, वीरेन्द्र सेठ, लक्ष्मीनारायण शर्मा, हजारी लाल,अशोक मुकेश प्रधान रंग पुरा, डॉ. मनोज कुमार, डॉ योगेन्द्र ,डॉ. बी.सी.शर्मा, मुकेश शर्मा, गोपीचन्द्र नेता मनमोहन, चंद्रकुमार , बचन सिंह, परसुराम, जगदीश, सुरेश, अब्दुल भाई, प्रेम नारायण लवानिया, शेर सिंह बघेल इटोरा, प्रधान, गोविन्द शर्मा, ईश्वरसिंह गौरी शंकर, भगवानलाल आदि ने पदयात्रियों का स्वागत किया।

ग्रमीणों ने सत्याग्रह के लिये आर्थिक मदद के अलावा गेहूं चावल आदि भी यात्रा के नायक राजगोपाल को सौंपा।

 

कोई टिप्पणी नहीं :