बुधवार, 10 अक्टूबर 2007

बीजोपचार के बाद ही बोनी करें

बीजोपचार के बाद ही बोनी करें

मुरैना 9 अक्टूबर 2007 // किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा किसानों को बुवाई के समय उन्नत किस्म के अच्छे बीजों तथा उपचारित बीज का ही उपयोग करने की सलाह दी गई है ।

       उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास के अनुसार एक बार बोया गया उन्नत किस्म का बीज केवल तीन वर्ष तक ही अच्छी उपज देता है । इसके  बाद घीरे-धीरे उत्पादनक्षमता कम होने से पैदावार कम हो जाती है । बगैर उपचार के बोये गये बीज के हानिकारक फंगस के र्स्पोस नमी के सम्पर्क में आकर बीज की ऊपरी सतह को सड़ा देते हैं जिससे बीज जमने के पूर्व ही नष्ट हो जाता है । इसके लिए जरूरी है कि केप्तान, थीरम आदि किसी भी फंफूदी नाशक दवा से बीज उपचारित करने के बाद ही बीज की बुवाई की जाय, इससे फसलों में 5 से 10 प्रतिशत तक उत्पादन वृध्दि की संभावना है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :