गुरुवार, 11 अक्तूबर 2007

फलोद्यान के लिए अनुदान मिलेगा

फलोद्यान के लिए अनुदान मिलेगा

मुरैना 10 अक्टूबर 2007 // राष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन के अंतर्गत कृषकों को नये क्षेत्र आंवला, संतरा, अमरूद,केला, सीताफल, बेर एवं रोपण कार्य के लिए अनुदान सहायता दी जायेगी।

उद्यानिकी मिशन द्वारा नये फलोद्यानों की स्थापना के अंतर्गत प्रति हेक्टेयर अधिकतम अनुदान प्रथम वर्ष में 11250 रूपये दिया जायेगा। इसके बाद द्वितीय वर्ष में 4500, तृतीय वर्ष में 6750 तथा चतुर्थ वर्ष में 22500 रूपये अनुदान दिया जायेगा। एक वर्षीय फलों की फसल केला में भी आगामी दो वर्षों में रेटून (जड़ी) फसल लेने पर बैक ऋण पर पश्चात वर्ती अनुदान देय होगा। अनुदान पौध जीवितता के मानक एक वर्ष बाद 75 प्रतिशत, दूसरे वर्ष अनुरक्षक अनुदान हेतु तथा रोपण के दो वर्ष की अनुदान किश्ते जारी करने के लिए निर्धारित है। आंवला एवं संतरा के पौध रोपण पर सभी वर्गो के लिये निर्धारित समान अनुदान 75 प्रतिशत चार हेक्टेयर तक देय होगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं :