बुधवार, 10 अक्तूबर 2007

प्रवेशित छात्रों की सूची भेजने पर ही मिलेगी विभागीय अनुमति

प्रवेशित छात्रों की सूची भेजने पर ही मिलेगी विभागीय अनुमति

मुरैना 9 अक्टूबर 2007 // जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.एम.उपाध्याय के अनुसार जिले में अशासकीय संस्कृत विद्यालयों को विभागीय अनुमति जारी करने की कार्रवाई प्रचलन में है । इसके लिए विद्यालयों के प्राचार्यों को वर्ष 2007- 08 में प्रवेशित छात्रों की कक्षा बार सूची देनी होगी ।

       विभाग द्वारा मान्यता हेतु कराये गये निरीक्षण में यह देखने को मिला है कि अशासकीय संस्कृत विद्यालयों के प्राचार्यों द्वारा प्रवेशित छात्रों की सही संख्या नहीं बताई गई है और ना ही भर्ती रजिस्टर पूर्ण किये गये हैं । इस कारण अनुमति जारी करने में कठिनाई आ रही है। समस्त नवीन और नवीनीकरण संस्कृत विद्यालयों के प्राचार्यों को सूचित किया गया है कि वे 11 अक्टूबर तक प्रवेशित छात्रों की सूची भर्ती रजिस्टर सहित जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करें । सूची और रजिस्टर प्रस्तुत नहीं करने वाले विद्यालयों को विभागीय अनुमति दिया जाना संभव नहीं होगा और इसका सम्पूर्ण दायित्व संबंधित संस्था के प्राचार्य का रहेगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :