बुधवार, 10 अक्टूबर 2007

कुष्ठ जागरूकता रथ रवाना

कुष्ठ जागरूकता रथ रवाना

मुरैना 9 अक्टूबर 2007 // कुष्ठ रोग के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के लिए समाज सेवी श्री नागेन्द्र तिवारी ने हरी झंण्डी दिखाकर जिला चिकित्सालय परिसर मुरैना से कुष्ठ जागरूकता रथ को रवाना किया । यह रथ पोरसा से सबलगढ़ तक समस्त विकास खंडों में भ्रमण कर लोगों को कुष्ठ रोग के लक्षण और उससे बचाव की जानकारी से अवगत करायेगा । इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एच.एस.शर्मा , जिला टीकाकरण अधिकारी डा. जी.एस.तोमर रेडक्रॉस यूथविंग के अध्यक्ष श्री श्रीगोपाल गुप्ता, रोशन समाज सेवी संस्था के श्री यदुनाथ सिंह तोमर प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

       ज्ञातहो कि मुरैना जिले में 2 अक्टूबर से 16 अक्टूबर कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता लाने के लिए दस्तक अभियान संचालित है । डा.तोमर ने बताया कि कुष्ठ रोग संक्रामक नहीं है और नियमित उपचार से यह ठीक हो जाता है । उन्होंने बताया कि चमड़ी का कोई भी ऐसा दाग जिसमें खुजली नहीं होती है, सुन्न रहता है तथा ठण्ड और गरम का पता नहीं चलता है कुष्ठ रोग काकारण बन सकता है । यदि इस रोग की जल्दी जांच कराकर तत्काल उपचार प्रारंभ नहीं कराया गया तो अंग विकृति का खतरा भी संभावित है । जांच कराने के बाद उपचार प्रारंभ होने पर रोग समूल नष्ट हो जाता है । वर्तमान में जिले में कुष्ठ रोग 81 मरीज उपचार रत है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :