फोटो निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 15 अक्टूबर को
मुरैना 10 अक्टूबर 2007 // भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश द्वारा फोटो निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है । इसके अनुसार फोटो निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 15 अक्टूबर को किया जायेगा । नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 17 दिसम्बर को किया जायेगा ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि 15 अक्टूबर को फोटो निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन कर 29 अक्टूबर तक ग्राम सभा और स्थानीय निकायों की बैठक में वाचन किया जायेगा और दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी । दावे एवं आपत्तियों का निराकरण 13 नवम्बर तक किया जायेगा तथा 3 दिसम्बर तक पूरक सूचियां तैयार की जायेंगी । पूरक सूचियों का मुद्रण 12 दिसम्बर को किया जायेगा तथा नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 17 दिसम्बर को किया जायेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें