शनिवार, 13 अक्टूबर 2007

कैलादेवी को दस हजार रूपये की सहायता

कैलादेवी को दस हजार रूपये की सहायता

मुरैना 11 अक्टूबर 2007 // राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के अन्तर्गत ग्राम रन्हेरा निवासी श्रीमती कैलादेवी को दस हजार रूपये की सहायता राशि गत दिवस रन्हेरा में आयोजित अस्पृश्यता निवारण सद्भावना शिविर में प्रदत्त की गई ।

       जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण के अनुसार शिविर में भाषण और निबंध प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कृत किया गया । भाषण प्रतियोगिता में उत्कृष्ट शा.उ.मा. विद्यालय मुरैना की कु. चारूलता जादौन और निबंध प्रतियोगिता में उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय पोरसा के श्री योगेश गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :