बुधवार, 10 अक्टूबर 2007

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस आज

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस आज

मुरैना 9 अक्टूबर 2007 // जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री गुलाब शर्मा के निर्देश पर 10 अक्टूबर विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर विधिक सहायता सप्ताह के दौरान 10 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक वार्ड, गांव और शहर के प्रमुख स्थलों पर शिविर एवं कार्यशालायें आयोजित की जायेगी । इसी श्रंखला में 10 अक्टूबर को अपरान्ह 4 बजे रेडक्रास नेत्रहीन विद्यालय चम्बल कालोनी में विधिक सहायता शिविर एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया है । शिविर के मुख्य अतिथि जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश श्री पी.एस. कुशवाह रहेंगे ।

       जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री एस.के. शुक्ला के अनुसार सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य नागरिकों को मानसिक रूपसे अस्वस्थ व्यक्ति के प्रति संवेदन शील बनाना और उन्हें मूलभूत समस्याओं से छुटकारा दिलाने के प्रयास करना है । मानसिक रोगियों को उचित डाक्टरी देख भाल के साथ ही परिवार और समाज के लोगों की सहानुभूति की भी जरूरत है । न्यायिक दंण्डाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अरबिंद कुमार गोयल ने सामाजिक संस्थायें, प्रबुध्द जनों, अधिवक्ताओं और नागरिकों से कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने की अपील की है ।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं :