गुरुवार, 11 अक्टूबर 2007

बी.एस.एन.एल. मुरैना में एन.एफ.टी.ई आन्‍दोलन के तीसरे चरण का धरना प्रदर्शन

बी.एस.एन.एल. मुरैना में एन.एफ.टी.ई आन्‍दोलन के तीसरे चरण का धरना प्रदर्शन
मुरैना 10 अक्‍टूबर 2007 – भारत संचार निगम लिमिटेड के मुरैना स्थित परिसर में आज एन.एफ.टी.ई. बी.एस.एन.एल. सी.एच.क्‍यू. के राष्‍ट्रव्‍यापी आव्‍हान पर किये जा रहे आन्‍दोलन की प्रथम व द्वितीय चरण की विशिष्‍ट सफलता के उपरान्‍त इसी आन्‍दोलन के क्रम में तीसरे चरण के तहत धरना व प्रदर्शन का आयोजन मुरैना बी.एस.एन.एल. के कर्मचारीयों द्वारा आयोजित किया गया । जिसमें भारी संख्‍या में बी.एस.एन.एल. कर्मचारी सम्मिलित हुये ।
इस आन्‍दोलन का नेतृत्‍व एवं धरना प्रदर्शन में मुख्‍य भूमिका कामरेड गण सर्व श्री डी.एस. भदोरिया- जिला सचिव, गजेन्‍द्र सिंह यादव – प्रभारी जिला सचिव, व्‍ही.एन.एस. चौहान, अमर सिंह यादव, एस.आर.एस. तोमर, आर.के. जैन, आर.के. श्रीवास्‍तव, वाय.एस. भदौरिया, ए.एस. भदौरिया, वी.पी.एस. नरवरिया आदि ने निभाते हुये धरना प्रदर्शन में सक्रिय रूप से सम्मिलित हुये ।
उल्‍लेखनीय है कि बी.एस.एन. एल कर्मीयों द्वारा की जा रही प्रमुख मागों में दूसरा वेतन समझौता लागू करने, 5 प्रमोशन,, 1 जनवरी 2007 से 5000 रू. की अंतरिम राहत देने,, अनुकम्‍:पा नियुक्ति में सीलिंग समाप्‍त करने, सभी ट्रेड यूनियनों को ट्रेड यूनियन सुविधायें देने, स्‍थानान्‍तरण नीति, पेंशन वायदा खिलाफी न किये जाने, नये वेतन समझौते से पहले वेतन विसंगतियों का निराकरण किये जाने,, सी.डी.ए. नियम 2006 में संशोधन किये जाने, कैण्‍टीन टेलीकॉम फैक्‍ट्री, सिविल, इलेक्ट्रिकल, की समस्‍यायें शीघ्र निराकृत किये जाने को लेकर यह आन्‍दोलन चलाया जा रहा है ।
आज कार्यालयीन लंच समय में धरना देने वाले अन्‍य प्रमुख कर्मचारीयों में सर्व श्री विश्राम सिंह, सुनील राना, कोक सिंह, एन.के.जैन, गंगाराम दौहरे, आदि भी सम्मिलित थे, जिन्‍होंने प्रदर्शन में भी भाग लिया ।
आन्‍दोलन के समापन कार्यक्रम में श्री जी.एस. यादव ने कर्मचारीयों द्वारा आन्‍दोलन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने व एकता प्रदर्शन के प्रति आभार प्रदर्शन किया और आने वाले समय में सी.एच.क्‍यू. एन.एफ.टी.एल. के निर्देश पर और बड़े आन्‍दोलन तथा संघर्ष के लिये तैयार रहने का आव्‍हान किया ।

कोई टिप्पणी नहीं :