हितग्राही को एक लाख रूपये की सहायता मंजूर
मुरैना 27 सितम्बर 2007 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत ग्राम परसौटा, जौरा निवासी श्री अशोक कुमार को एक लाख रूपये की तात्कालिक आर्थिक अनुदान सहायता मंजूर की है ।
यह सहायता तहसीलदार और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जौरा की अनुशंसा के आधार पर स्वीकृत की गई है । विदित हो कि अशोक कुमार की पत्नी किरन गत 6 दिसम्बर को झोपड़ी में चिमनी से आग के लगने से झुलस गईं थी और गंभीर रूप से घायल हो गई थीं । के.आर.एच.ग्वालियर में इलाज के दौरान 29 दिसम्बर को किरन की मृत्यु हो गई थी ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें