डेरा डालो अभियान की समीक्षा 25 को
मुरैना 22 सितम्बर 2007 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में 25 सितम्बर को अपरान्ह 3.30 बजे डेरा डालो अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई है । कलेक्टर के सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में अभियान के दल प्रभारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अशोक देशवाल ने 13 सितम्बर से संचालित डेरा डालो अभियान के द्वितीय चरण का निरीक्षण प्रतिवेदन बैठक से पहले जिला पंचायत कार्यालय के परख कक्ष में उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें