शुक्रवार, 28 सितंबर 2007

परिवार कल्याण शिविरों का आयोजन

परिवार कल्याण शिविरों का आयोजन

मुरैना 27 सितम्बर 2007 // परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत माह अक्टूबर में मुरैना जिले में नसबंदी शिविरों के आयोजन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है ।

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.एस.शर्मा के अनुसार जौरा, कैलारस और पहाडगढ़ में 3, 10, 17, 24 और 31 अक्टूबर को, खडियाहार और नूरावाद में 4, 11, 18 और 25 अक्टूबर को, पोरसा में 5, 12, 19 और 26 अक्टूबर को, सबलगढ़ में 6 और 20 अक्टूबर को तथा अम्बाह में 13 और 27 अक्टूबर को नसबंदी शिविर आयोजित किये जायेंगे । जिला चिकित्सालय मुरैना में चतुर्थ गुरूवार को एन.एस.व्ही ओपरेशन की सुविधा उपलब्ध रहेगी । सीमित परिवार के इच्छुक दम्पत्ति इन शिविरों का लाभ उठा सकते हैं ।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं :