सोमवार, 24 सितंबर 2007

संभागीय शालेय बैडमिंटन एवं टैबिल टैनिस प्रतियोगिता सम्पन्न

संभागीय शालेय बैडमिंटन एवं टैबिल टैनिस प्रतियोगिता सम्पन्न

मुरैना 22 सितम्बर 2007// स्थानीय अम्बेडकर स्टेडियम में 20 सितम्बर से चल रही संभागीय शालेय बैडमिंटन एवं टेबिल टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न हुई ।

       प्रतियोगिता में खेले गये फायनल मैचों के परिणामों के अनुसार टेबिल टेनिस (बालक वर्ग) सीनियर में मुरैना ने अशोक नगर को पराजित किया । जूनियर वर्ग में अशोक नगर ने दतिया को पराजित किया । जबकि मिनी वर्ग में मुरैना ने शिवपुरी को पराजित किया । बालिका वर्ग (सीनियर) में ग्वालियर ने शिवपुरी को पराजित किया । जूनियर वर्ग में ग्वालियर ने मुरैना को पराजित किया । मिनी वर्ग में दतिया ने मुरैना को पराजित कर फायनल में वियज श्री प्राप्त की ।

       इसी प्रकार बैडमिंटन के खेले गये फायनल मैचों में बालिका वर्ग सीनियर में मुरैना ने ग्वालियर को पराजित किया । जूनियर वर्ग में भी मुरैना ने ग्वालियर को तथा मिनी वर्ग में भी मुरैना ने ग्वालियर को पराजित किया । बालक वर्ग में (सीनियर) ग्वालियर ने मुरैना को पराजित किया । जबकि मिनी वर्ग में भी ग्वालियर ने मुरैना को पराजित किया है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :