बुधवार, 26 सितंबर 2007

विशेष पिछड़ी जनजाति के विद्यार्थियों को गणवेश पर खर्च की सीमा निर्धारित

विशेष पिछड़ी जनजाति के विद्यार्थियों को गणवेश पर खर्च की सीमा निर्धारित

मुरैना 26 सितम्बर 2007 // राज्य शासन ने विशेष पिछड़ी जनजाति के बालक और बालिकाओं को गणवेश स्वेटर, मोजे आदि का प्रदाय पर होने वाले व्यय  की सीमा निर्धारित कर दी है। यह व्यय राशि प्रति वर्ष प्रति विद्यार्थी 570 रूपए तक सीमित होगी । उल्लेखनीय है कि विशेष पिछड़ी जनजाति के बालक-बालिकाओं को गणवेश के लिये प्रदाय की जाने वाली यह राशि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गत 6 जनवरी 2007 को आदिवासी पंचायत में की गई घोषणा के अनुरूप निर्धारित की गई है ।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं :