पहाडगढ़ में सहरिया सम्मेलन 24 को
मुरैना 22 सितम्बर 2007 // संभागायुक्त डा. कोमल सिंह की पहल पर आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा 24 सितम्बर को दोपहर 12 बजे प्राथमिक शाला प्रांगण पहाडगढ़ में सहरिया जन प्रतिनिधि एवं विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों का सम्मेलन आयोजित किया जायेगा।
कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि इस सम्मेलन में विकास विभागों के अधिकारी उपस्थित रह कर योजनाओं की जानकारी देंगे । साथ ही गत तीन वर्षों में लाभान्वित हितग्राहियों की उपलब्धियों की जानकारी और आगामी कार्य योजना से संबंधित हितग्राहियों के प्रकरण तैयार किये जांयेगे । कलेक्टर ने सभी आदिवासी परिवारों का बीमा कराने और स्वस्थ्य परीक्षण की व्यवस्था के भी निर्देश दिए हैं ।
जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण श्री के.पी. पाण्डेय के अनुसार प्राथमिक शाला प्रांगण पहाडगढ़ में 24 सितम्बर को दोपहर 12 बजे आयोजित इस सम्मेलन में सहरिया जनजाति के जन प्रतिनिधियों और हितग्राहियों को आंमंत्रित किया गया है
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें