हज यात्रियों के लिए पोलियों खुराक लेना जरूरी
मुरैना 28 सितम्बर 2007 // मध्य प्रदेश स्टेट हज कमेटी के सचिव श्री नुसरत मेंहदी के अनुसार मुरैना जिले से इस वर्ष दो हज यात्री हज यात्रा पर जा रहे हैं । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एच.एस. शर्मा ने बताया कि हज यात्रियों को पोलियों ओरल खुराक देने के लिए जिला चिकित्सालय मुरैना के टीकाकरण कक्ष में प्रात: 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक व्यवस्था की गई है । टीकाकरण पश्चात हज यात्रियों को निशुल्क प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.शर्मा और जिला टीकाकरण अधिकारी डा. जी.एस. तोमर ने हज यात्रियों से हज पर जाने से पहले ओरल पोलियों बैक्सीन की दों बूंद पीकर जाने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें