मंगलवार, 25 सितंबर 2007

जनादेश यात्रा के पड़ाव स्थलों पर अस्थाई चिकित्सालय खोले जायेंगे

जनादेश यात्रा के पड़ाव स्थलों पर अस्थाई चिकित्सालय खोले जायेंगे

मुरैना 25सितम्बर 2007// एकता परिषद द्वारा निकाली जाने वाली जनादेश यात्रा 3 से 6 अक्टूबर तक मुरैना जिले में रहेगी । जनादेश यात्रा की आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के आदेशानुसार अनुविभागीय दंण्डाधिकारी मुरैना श्री विजय अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई । इस बैठक में जनादेश यात्रा के पड़ाव स्थलों पर अस्थाई चिकित्सालय खोलने और पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया । बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी और एकता परिषद के पदाधिकारी उपस्थित थे।

       बैठक में बताया गया कि जनादेश यात्रा 3 अक्टूबर को मुरैना जिले की सीमा रायरू से प्रवेश करेगी और 6 अक्टूबर तक राजघाट चम्बल पुल पहुंचेगी । यात्रा के मार्गो पर आवश्यक साफ-सफाई, पेयजल और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने का निर्णय लिया गया और इसके लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। जनादेश यात्रा के साथ महिला और पुरूष चिकित्सकों की टीम के साथ एम्बूलेंस रहेंगी । यात्रा के पडाव स्थलों, श्रीराम कॉलेज बामोर, श्री हनुमान मंदिर टेकरी, नूराबाद, हनुमान मंदिर देवरी हिंगोना और देवपुरी बाबा घरौना में यात्रियों के स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार हेतु अस्थाई चिकित्सालय खोले जायेंगे । यात्रा के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन और खण्ड चिकित्सालय अधिकारी नूराबाद समय-समय पर भ्रमण कर आवश्यक चिकित्सकीय व्यवस्थायें सुनिश्चित करायेंगे ।

       जनादेश यात्रा के दौरान शुध्द पेय जल की व्यवस्था मुख्य नगरपालिका अधिकारी बामौर और मुरैना करेंगें । कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से अतिरिक्त तहसीलदार बामोर श्री वाकना अपरतहसीलदार मुरैना श्री कुर्रेशी संबंधित राजस्व निरीक्षक और पटवारियों के साथ यात्रा के दौरान साथ रहेंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुरैना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्रामों में सरपंचों के माध्यम से पेयजल व्यवस्था करायेंगें ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :