शनिवार, 29 सितंबर 2007

मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से आठ हितग्राहियों को 57 हजार रूपये की सहायता

मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से आठ हितग्राहियों को 57 हजार रूपये की सहायता

मुरैना 28 सितम्बर 2007 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से आठ हितग्राहियों को उपचार हेतु 57 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है ।

       तुलसी कालोनी गणेशपुरा के श्री बनवारी लाल को पुत्री के उपचार हेतु 5 हजार रूपये, फाटक पार मुरैना निवासी श्री रामस्वरूप गुप्ता को स्वयं के इलाज हेतु 20 हजार रूपये , मीरपुर मुरैना निवासी श्रीमती सहजादी को पति के इलाज हेतु 2 हजार रूपये, बल्ला का पुरा जौरा निवासी श्री बच्चूराम जाटव को फेफडों के उपचार हेतु 5 हजार रूपये और श्री सतीश जाटव को आंख के ओपरेशन हेतु 12 हजार रूपये, भोरे का पुरा जौरा निवासी श्री दुर्गाप्रसाद जाटव को फैफडों के उपचार हेतु 3 हजार रूपये, घुरैया बसई जौरा निवासी श्री देवेन्द्र सिंह गुर्जर को उपचार हेतु 10 हजार रूपये तथा सिंघल बस्ती मुरैना निवासी श्रीमती भारती को पति की मृत्यु हो जाने के कारण 5 हजार रूपये की सहायता मंजूर की गई है ।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं :