सोमवार, 25 जून 2007

कैलारस के तीन व्यापारियों के बाजरा बीज के विक्रय पर रोक

कैलारस के तीन व्यापारियों के बाजरा बीज के विक्रय पर रोक

 

मुरैना 23 जून07- बीज अधिनियम 1983 के अन्तर्गत कैलारस के तीन व्यापारियों के बाजरा बीज की विक्री तत्काल प्रभाव से प्रतिबन्धित कर दी गई है । उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री एन.आर.भास्कर ने गत दिवस कैलारस में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान तीन व्यापारियों को बाजरा बीज का अवैध विक्रय करते हुए पकड़ा । निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बाजरा का बीज हाथ ठेला, मेडीकल दुकान, ऑटो पार्टस की दुकान और कपड़ो की दुकान पर दो-दो चार-चार थैलियां रखकर बेजा जा रहा था । दल के पहुंचने पर ठेले वाले भाग गये और अनाधिकृत व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी ।

       किसानों को अच्छी गुणवत्ता का बाजरा बीज उपलब्ध कराने के उध्देश्य से वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों को बाजरा बीज के अनाधिकृत व्यापार पर पूर्ण पावन्दी लगाने के निर्देश दिये गये हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :