सोमवार, 25 जून 2007

जिले में 111 हजार हेक्टर में खरीफ फसलों की बोनी की जायेगी

जिले में 111 हजार हेक्टर में खरीफ फसलों की बोनी की जायेगी

 

मुरैना 23 जून07-खरीफ कार्यक्रम के अन्तर्गत मुरैना जिले में इस वर्ष 111 हजार हेक्टर में बोनी और 182 हजार टन उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है । निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति के लिए 5491 क्विंटल बीज 20193 टन उवर्रक किसानों को उपलब्ध कराई जायेगी ।

       उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास के अनुसार जिले में बाजरा फरीफ की मुख्य फसल है और इस वर्ष 91 हजार हेक्टर में बाजरा की बोनी का लक्ष्य रखा गया है । इसके अलावा साढे पांच हजार हेक्टर में अरहर और साढे सात हजार हेक्टर में तिल की बोनी की जायेगी ।

       गत वर्ष खरीफ में एक लाख हेक्टर क्षेत्र में खरीफ फसलों की बोनी की गई थी और 1 लाख 64 हजार टन उत्पादन प्राप्त हुआ था । इस वर्ष 11 हजार हेक्टर अधिक क्षेत्र खरीफ फसलों से आच्छादित किया गया है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :