शनिवार, 30 जून 2007

जन सहभागिता के हर छोटे प्रयास को भी सूचीबध्द करें

जन सहभागिता के हर छोटे प्रयास को भी सूचीबध्द करें

 

मुरैना 28 जून07- जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सभाजीत यादव ने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिये कि खासकर जल संरचनाओं की बनावट और पानी रोकने के लिए किये जाने वाले रोजमर्रा के प्रयासों को ग्रामीण जन की सहभागिता के

रूप में संकलित किया जाये ।

       श्री यादव ने कहा कि हैं । सरकार के जलाभिषेक अभियान व हरियाली महोत्सव में यह मंशा निहित है कि इन प्राकृतिक प्रयासों को नियमित अंग बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाये । श्री यादव ने कहा कि जनसहभागिता के प्रत्येक कार्य का नजरी मूल्यांकन भी किया जाये । ताकि शासन द्वारा प्रेरित जन जागरूकता का यथोचित आंकलन हो सके ।

       उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु के प्रथम चरण के साथ ही इन प्रयासों को उपयोगिता के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जाये । ग्रामीण क्षेत्र में पंचायतों के मार्फत हरियाली महोत्सव की तैयारी करें

 

कोई टिप्पणी नहीं :