डिप्टी कलेक्टर श्रीमती नीतू सिंह को एस डी ओ अम्बाह का अतिरिक्त प्रभार
मुरैना 29 जून07- कलेक्टर श्रीमती केरेलिन खोंग्वार देशमुख ने अम्बाह के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री डी.आर.के.पाल के 12 अगस्त तक अर्जित अवकाश पर चले जाने के कारण डिप्टी कलेक्टर श्रीमती नीतू सिंह को एस.डी.ओ. अम्बाह का अतिरिक्त प्रभार देखने के आदेश दिये हैं । श्रीमती नीतू सिंह अपने वर्तमान कार्यों के साथ साथ अम्बाह एस.डी.ओ. का कार्य भी अतिरिक्त रूप से करेंगी ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें