ए.के.तिवारी को पोरसा तहसीलदार का अतिरिक्त प्रभार
मुरैना 29जून07- कलेक्टर श्रीमती केरेलिन खोंग्वार देशमुख ने एक आदेश जारी कर पोरसा तहसीलदार का अतिरिक्त प्रभार अम्बाह के तहसीलदार श्री ए.के.तिवारी को सौंपा है । श्री तिवारी अपने वर्तमान कार्य के साथ-साथ पोरसा तहसीलदार का कार्य भी अतिरिक्त रूप से देखेंगे । ज्ञात हो कि पोरसा तहसीलदार श्री एस.एस.दोहरे को संभागायुक्त डा. कोमलसिंह द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्वित कर दिया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें