गुरुवार, 28 जून 2007

पांच हितग्राहियों को उपचार हेतु पचास हजार रूपये की सहायता

पांच हितग्राहियों को उपचार हेतु पचास हजार रूपये की सहायता

 

मुरैना 26 जून07- कलेक्टर श्रीमती केरेलिन खोंग्वार देशमुख ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से पांच हितग्राहियों को उपचार हेतु पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता मंजूर की है ।

       ग्राम पिडावली तहसील मुरैना के श्री रामसुन्दर शर्मा को केंसर रोग के उपचार हेतु बीस हजार रूपये, सुखदेव नगर मुरैना की श्रीमती रेखा दौदेरिया को पति के किडनी रोग के उपचार हेतु दस हजार रूपये, ग्राम निकहरा के श्री धर्मेन्द्र ऊर्फ भूरा के परिजनों को गोली लगने से मृत्यु होने के कारण 5 हजार रूपये, रामनगर पोरसा की श्रीमती रामसखी बाई जाटव को पथरी के उपचार हेतु पांच हजार रूपये तथा शिवलाल का पुरा सबलगढ निवासी श्री नवलकिशोर जाटव को कैंसर रोग के उपचार हेतु दस हजार रूपये की सहायता स्वीकृत की गई है । संबंधित प्रभारी अधिकारी को स्वीकृत राशि का आहरण कर हितग्राहियों को भुगतान करने के निर्देश दिये गये हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :