शौचालय बनवाने से बी पी एल दावे आपत्ति पर कोई असर नही
सी ई ओ जिला पंचायत ने दी जानकारी
मुरैना 28 जून07- ग्रामीण क्षेत्रों में यह भ्रांति प्रायबाहर हो जायेगे । पंचायत एवं ग्रामीण विकास के निराकरण का आधार वर्ष 2002-03 में किया गया बी पी एल सर्वेक्षण है । अत: अपीलीय अधिकारी द्वारा अपील की जांच में वर्ष 2002-03 में जो स्थिति थी उसके आधार पर ही अपील का निर्णय लिया जायेगा । इसका आशय यह है कि यदि वर्ष 2002प्रभावित नहीं होगा ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें