मुरैना तहसील में बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना
मुरैना 25 जून07- अतिवृष्टि एवं बाढ़ से बचाव हेतु मुरैना तहसील में बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है । नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी नायव तहसीलदार श्री एल.के.मिश्रा रहेंगे । नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 226220 है और मोवाइल नम्बर 99268-58244 है ।
तहसीलदार श्री बी.पी.श्रीवास्तव के अनुसार यह नियंत्रण कक्ष प्रतिदिन तीन पारियों में 24 घंटे कार्यरत रहेगा । प्रथम पारी प्रात: 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगी, जिसमें उप संचालक कृषि कार्यालय के सहायक ग्रेड-2 श्री पंचम और जल संसाधन विभाग के भृत्य श्री गनेश कुशवाह नियुक्त रहेंगे । इनका साप्ताहिक अवकाश सोमवार रहेगा । द्वितीय पारी में जल संसाधन विभाग के सहायक ग्रेड-2 श्री बी.पी.राजपूत और नलकूप उप संभाग के भृत्य श्री नत्थीलाल सविता दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक डयूटी करेंगे और इन्हें मंगलवार का साप्ताहिक अवकाश मिलेगा । तृतीय पारी रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक रहेगी ओर इस पारी में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक ग्रेड:3 श्री रोशन और जल संसाधन विभाग के हेल्पर श्री श्रीनिवास प्रजापति डयूटी देंगे । इन्हें बुधवार का साप्ताहिक अवकाश दिया जायेगा । वाणिज्यकर विभाग के सहायक ग्रेड-2 श्री एम.एल.रावत और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के भृत्य श्री मनीराम राजपूत रिजर्व पार्टी में रहेंगे और इन्हें रविवार साप्ताहिक अवकाश के रूप में मिला करेगा ।
इसके अलावा वाणिज्यकर विभाग के सहायक ग्रेड-2 श्री एस.आर.निवोरिया, भूमि सर्वेक्षण योजना के सहायक ग्रेड-2 श्री आर.एम.चौबे, लोक निर्माण विभाग के सहायक ग्रेड-2 श्री तुलाराम कुशवाह, और सहायक ग्रेड-3 श्री राजाराम पिप्पल तथा भृत्य श्री राधेश्याम और जी.डी. जैन हायर सेकेण्डरी स्कूल के भृत्य श्री के.के. तिवारी रिजर्व कर्मचारी के रूप में रहेंगे ।
प्रथम,द्वितीय और तृतीय पारी के साप्ताहिक अवकाश में रिजर्व पार्टी के कर्मचारी कार्य करेंगे । शेष दिनों में रिजर्व पार्टी के कर्मचारी अपने विभागीय कार्यालय में कार्य करेंगे । उक्त सभी पारियों में नियुक्त कर्मचारियों को राजपात्रित अवकाश में भी कार्य पर उपस्थित रहने के कारण नियमानुसार क्षतिपूर्ति अवकाश देय होगा । प्रत्येक पारी के कर्मचारी रोटेशन से प्रत्येक सप्ताह बाद अपनी दूसरी पारी में कार्य करेंगे। रिजर्व में रखे गये कर्मचारी अपने विभाग में नियमानुसार कार्य पर उपस्थित रहेंगे । संबंधित विभागों के अधिकारी, नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी की अनुमति के बिना नियुक्त कर्मचारियों का आकस्मिक अवकाश सहित किसी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नहीं करेंगे । उक्त कर्मचारी प्रभारी अधिकारी नियंत्रण कक्ष की मौखिक या लिखित सूचना पर तत्काल कार्य पर उपस्थित रहेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें