भूतपूर्व सैनिकों को आर्थिक सहायता दी जायेगी
मुरैना 28 जून07- संचालनालय सैनिक कल्याण मध्यप्रदेश द्वारा द्वितीय विश्वयुध्द 14 अगस्त 1945 के पश्चात तथा 31 दिसम्बर 1950 तक सेना में भर्ती हुए भूतपूर्व सैनिकों को आर्थिक सहायता दी जायेगी । इन सैनिकों को विघटन के फलस्वरूप सेना सेवा से बिना किसी पेंशन के निकाल दिया गया था । जिले के संबंधित भूतपूर्व सैनिक एवं सैनिक विधवायें अपना नाम जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मुरैना में दर्ज करा सकते हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें