शनिवार, 30 जून 2007

तीन वर्ष में 700 किलो मीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण

तीन वर्ष में 700 किलो मीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण

मुरैना 28 जून07- मुरैना में पिछले तीन वर्ष में 97 करोड़ रूपये के व्यय से सात सौ किलो मीटर लम्बी ग्रामीण सडकों का निर्माण कराया गया । ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा 93 लाख रूपये के व्यय से 36 किलो मीटर लम्बे पहुंचमार्ग तथा लोक निर्माण विभाग द्वारा 4 करोड़ 43 लाख रूपये के व्यय से 57 किलो मीटर डब्ल्यू वी एम तथा 21 किलो मीटर मिट्टीकृत मार्ग बनाये गये । प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के अन्तर्गत 604 किलो मीटर लम्बी सड़कों का निर्माण कराया गया, जिन पर 91 करोड़ 94 लाख रूपये की राशि व्यय की गई ।

       प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के अंतर्गत जगतपुर से किशनपुर, जारह से केंथरी, गलेथा से कैथोदा, मुरैना गांव से हासई मेवदा, हिंगोना खुर्द से हिंगोना कलां, अम्बाह से जौंहा, गोपी से खडियाहार, पोरसा से किर्रायच, अम्बाह पिनाहट से श्यामपुर कला, अम्बाह पिनाहट से बडापुरा, खेरली से रायपुर, पोरसा से किचौल, नगरा लुधावली से कुरैठा, एम.एस.मार्ग से सुजानगढी, सेंथरी से सरसेनी, चिन्नोनी करैरा से रूनीपुर, कैलारस पहाडगढ मार्ग से मामचौन, तिंलोजरी से कोट सिरथरा, ईटोरा से एन.बी. मार्ग, भगरोली से परसौटा, वीरपुर मार्ग से कैमरा कला, वीरपुर माग से जाटोली, वीरपुर मार्ग से गोंडोली, एम.एस.मार्ग से टोंगा, एम.एस.मार्ग से बक्सपुर, बनवारा से एम.एस.मार्ग मानपुर से खडियाहार, खोद से किर्रायच, परीक्षा से दतेहरा, नयावांस से अम्बाह पिनाहट, अलापुर धमकन से नरहेला, एम.एस.मार्ग से चैना, खनेता वांसी से घुरईया बसई, बांसी मार्ग से उम्मेदगढ बांसी, बागचीनी मार्ग से घुर्रा, नाहरदोंकी से उम्मेदगढ बांसी, खेरली रायपुर रोड से खुर्द, अम्बाह निपाहट रोड से अजेड़ा कषमढा, पोरसा अटेर रोड से इन्नीखेडा, अम्बाह पिनाहट रोड से कछपुरा, सिहोनिया पोरसा रोड से कोलुआ, अम्बाह पिनाहट रोड से जालोनी, सिहोनिया विचोला रोड से छिछावली, शिकारपुर रोड से कीरतपुर, विचोला रिठौरा रोड से बामरोली, दीखतपुरा ए बी सी केनाल से मिडावली, सुमावली रोड से हथरिया, एम.एस.रोड छेरा से ककरधा, एम.एस.रोड से विसनोरी अहरोली रोड से खिडोरा, कैनाल से कोंडा, मामचौन से गोहाहरी, रामपुर जाटोली रोड से गोधरा, बामसोली रोड से बटेह, मुरेना मेहगांव रोड से पूठ, एल.एम. रोड से तालपुरा, धोरेटा रोड से कोंथर खुर्द, अम्बाह पिनाहट रोड से पाली, पोरसा अटेर रोड से सिकहारा, एल.एन.रोड से धौर्रा, पोरसा अटेर रोड से धर्मपुरा, मुरैना पोरसा रोड से रूपेहटी, गंजरामपुर से पलपुरा, एम.एस.रोड से सिकारी का पुरा, ए.बीरोड से पहाडी, सिहोनिया पोरसा रोड से घुरघान, सिहोनिया पोरसा रोड से सिरमिति, एम.एस.रोड से साकरा, एम.एस.रोड से इमालिया, सुमावली रोड से पहावली, बागचीनी मार्ग से नन्दपुरा, ए.बीकेनाल से तिलावली, केनाल रोड से तिन्दोखर, एम.एस.रोड से बघेल, एम.एस. रोड से अरौदा, अटार मार्ग से डिगवार, एम.एस.रोड से चिनौटी, कुरौली से कटधार, एल.एन.मार्ग से हरिहर का पुरा, महुआ पुलिस स्टेशन, खडिया पोरसा, कुरन्धर का पुरा, साहस का पुरा, और नगरा कोटरा, पहिहर का पुरा से चांद का पुरा, तिलोन्दा से मेंथाना, मेंथाना से बावरखेडा, बी.एस.मार्ग से जतवार का पुरा, ए.बीमार्ग से सुन्दरपुर, एन.एस.मार्ग से सहराना, एम.एस.मार्ग से जाफराबाद, खेरिया मार्ग से नन्द गांगोली, एम.एस.मार्ग विलगांव से खेरिा, बी.के.मार्ग से बटोई का पुरा, रतियापुरा वाया वटेश्वरा, सुमावली से सिंधोरा, घुरैया बसई से टिकटौली गुर्जर, परसोटा रोड से टिकटोली इमदार, कैंमरा से वरवासिन, बन्धा से पीपरखेडा, गौसपुर रोड से कुल्हाडा, अम्बाह-अहरौली मार्ग से रिठौना, ककरारी और पुरा मदौली, बडागांव सिहोनिया मार्ग से डवराई, सांगोली मार्ग से पुरावस खुर्द, बटेहरूआ रोड से चांदपुर, मुरैना मेहगांव रोड से बटेहरूआ, एम.एस.रोड से ज्वाला सिंह का पुरा, एम.एस.रोड से तरेनी, ब्रिजगढी रोड से पचौखरा, नेपरी रोड से ब्रिजगढी, ब्रिजगढी रोड से रामलाल का पुरा और रजपुरा जागीर, एम.एस.रोड से लाभकरन, अरौदा रोड से चमरगवां, पोरसा गोरमी रोड से तरसुमा, रतनबसई रोड से चुस्लई, एम.एम.रोड से रतनबसई, ए.बीकेनाल रोड से विण्डवा क्वारी, दिमनी जाखोना, खासखेडा , और गोसपुर, ए.बीरोड से पिपरसा, ए.बीरोड से हिंगावली, पोरसा खेरली रोड से करसंडा,  एल.एन.रोड पोरसा अटेर रोड से म्यासी, तुतवास रोड से कमथरी, मुरैना पोरसा रोड से तुतवास, गोपीरोड से पाचोली, सांगोली रोड से रामचरन का पुरा, मुरैना पोरसा रोड से विचौला, ए.बी.रोड से लभनपुरा, नूराबाद रिठोना मालनपुर रोड से मदनबसई, करूआ रोड से जारौनी, सुमावली रोड से खेरवाया, एम.एम.रोड से गंजरामपुर रोड , जरैना सुमावली रोड से सुमानी, एम.एस.टिकटोली इमदार रोड से नरहौली, एम.एस.रोड से कैंमारा, ए.बी. कैनाल रोड से छिनवरा, नेपरी रोड से सुहान्स, मामचौन गोल्हारी रोड से पल्कनी, सेमई विजयपुर रोड से नगावनी, आर.एस.कैनाल रोड से सागोरिया, मामचौन गोल्हारी रोड से डूगरावली, ए.बी.रोड से निवीं, ए.बी.रोड से करूआ, ए.बी.सी.कैनाल रोड से कोकसिंह का पुरा, खनेता रोड से गाडेराम का पुरा, मामचौन रोड से कट्टोली, सरसैनी रोड से ब्रह्मबाजना और रिजैनी रोड से बुढ सिरथरा कुल 158 ग्रामीण सडकों का निर्माण पूर्ण कराया गया । लगभग 604 किलो मीटर लम्बी इन सडकों के निर्माण पर 91करोड 93 लाख 62 हजार रूपये की राशि व्यय की गई । इन सडकों के निर्माण से लगभग 230 ग्रामों के ग्रामवासियों को आवागमन की सुलभ सुविधा उपलब्ध हुई ।

ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा गत तीन वर्ष में 36 किलो मीटर लम्बी 9 डब्ल्यू वी एम तथा 19 मिट्टीमुरम रोड का निर्माण कराया गया । निर्माण कार्य पर 92 लाख 73 हजार रूपये व्यय किय गये । लोक निर्माण विभाग द्वारा 16 कि.मी शनिचरा से महाराज पुर मार्ग का चौडीकरण और मिट्टीमुरम कार्य कराया गया । इन पर 73 लाख 61 हजार रूपये की राशि व्यय की गई । इसी प्रकार 15 कि.मीलम्बी देवरी सबलगढ केनाल मार्ग के निर्माणपर 1 करोड 8 लाख 70 हजार रूपये व्यय किये गया । विभाग द्वारा इन्हें मिलाकर कुछ 33 मार्गो का निर्माण कराया गया । जिन पर 4 करोड 32 लाख 85 हजार रूपये की राशि व्यय की गई है ।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं :