सोमवार, 25 जून 2007

परीक्षाओं के लिए अधिकारियों की डयूटी

परीक्षाओं के लिए अधिकारियों की डयूटी

 

मुरैना 25 जून07- मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद की हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी की परीक्षा प्रारंभ हो गई है । मुरैना में यह परीक्षायें शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में आयोजित हो रही है । अनुविभागीय दंडाधिकारी मुरैना श्री विजय अग्रवाल ने परीक्षाओं में नकल रोकने और अनुचित साधनों के प्रयोग पर नियंत्रण हेतु अधिकारियों की डयूटी लगा दी है । नियुक्त कार्यपालिक मजिस्ट्रेट परीक्षा संचालन के समय प्रात: 8 बजे से 11 बजे तक परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे तथा नकल पर नियंत्रण हेतु समुचित कार्रवाई करेंगे ।

       एस.डी.एम. के अनुसार 26 जून को शासकीय पॉलीटेक्निक के भाग 1 में प्रबंधक एम.पी.एग्रों श्री साहू, भाग 2 में अधीक्षक डायवर्सन श्री सुरेश बहरादिया, भाग-3 में अधीक्षक भू-प्रबंधन श्री संजीव कुमार मेवाड़ और भाग-4 में खंड शिक्षा अधिकारी श्री सिकरवार डयूटी देगें । इसी प्रकार 27 जून को भाग-1 में खंडश्रोत समन्वयक श्री श्रीवास्तव, भाग-2 में सहायक यंत्री लोक निर्माण श्री गुप्ता, भाग-3 में सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री सिंह और भाग-4 में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री दिनेश गुप्ता ,28 जून को भाग-1 में सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री सिंह, भाग-2 में खंड शिक्षा अधिकारी श्री सिकरवार, भाग-3 में सहायक यंत्री लोक निर्माण श्री गुप्ता और भाग-4 में खंडश्रोत समन्वयक श्री श्रीवास्तव, 29 जून को भाग-1 में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री दिनेश गुप्ता, भाग-2 में खंडश्रोत समन्वयक श्री श्रीवास्तव, भाग-3 में खंड शिक्षा अधिकारी श्री सिकरवार और भाग 4 में सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री सिंह तथा 30 जून को भाग-1 में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री दिनेश गुप्ता, भाग-2 में अधीक्षक डायवर्सन श्री सुरेश बहरादिया, भाग-3 में प्रबंधक एम.पी.एग्रों श्री साहू और भाग-4 में अधीक्षक भू-प्रबंधन श्री संजीव कुमार मेवाड़ डयूटी करेंगे । आज 25 जून को आयोजित परीक्षाओं के लिए भाग-1 में खंड शिक्षा अधिकारी श्री सिकरवार, भाग-2 में खंडश्रोत समन्वयक श्री श्रीवास्तव, भाग-3 में सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री सिंह और भाग-4 में सहायक यंत्री लोक निर्माण श्री गुप्ता ने परीक्षा केन्द्रो पर उपस्थित रहकर परीक्षाओं का सफल संचालन कराया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :