शनिवार, 30 जून 2007

दो माह का खाद्यान्न आवंटित

दो माह का खाद्यान्न आवंटित

मुरैना 28 जून07- जिले की शासकीय एवं अनुदान प्राप्त प्राथमिक शालाओं के विद्यार्थियों को भोजन कार्यक्रम के तहत वर्तमान सत्र के माह जुलाई से अगस्त की अवधि के लिए खाद्यान्न आवटित कर दिया गया है ।

       जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सभाजीत यादव ने बताया कि उक्त आदेश द्वारा पोरसा विकासखंड की शालाओं को 1 हजार 589 क्विंटल 15 किलोग्राम, अम्बाह को 1 हजार 627 क्विंटल 60 किलोग्राम, मुरैना के लिए 2 हजार 998 क्विंटल 60 किलोग्राम, जौरा के लिए 1 हजार 684 क्विंटल 15 कि.ग्रा, कैलारस के लिए 1 हजार 319 क्विंटल 15 कि.ग्रा.,  के लिए 1 हजार 306 क्विंटल 35 कि.ग्रा., तथा सबलगढ विकासखंड की शालाओं को 1 हजार 525 क्विंटल 60 कि.ग्रा., खाद्यान्न स्वीकृत कर दिया गया है । समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उक्त खाद्यान्न का उपयोग रूचिकर भोजन प्रदान करने में शासन निर्देशानुसार सुनिश्चित किया जाये।

 

कोई टिप्पणी नहीं :