किसानों से डीएपी का तत्काल उठाव करने की सलाह
मुरैना 23 जून07- उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास द्वारा चालू वर्ष में डी.ए.पी.की कमी के दृष्टिगत किसानों से सहकारी समितियों और निजी क्षेत्र के उर्वरक विक्रेताओं के यहां से डी.ए.पी.उर्वरक का तत्काल उठाव कराने की सलाह दी गई है । डी.ए.पी. उर्वरक की कमी के दृष्टिगत डी.ए.पी.के विकल्प के रूप में एन.पी.के (12:32:16) अमोनियम फास्फेट सल्फेट (20:20:0) सिंगल सुपर फास्फेट एवं अमोनियम सल्फेट का उपयोग करने का परामर्श किसानों को दिया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें