जाबाली योजना से साढ़े छ: सौ हितग्राही लाभान्वित
संजय गुप्ता 'मांडिल'
जिला संवाददाता मुरैना
मध्यप्रदेश की कुछ जातियों में प्रचलित वैश्यावृत्ति की कुप्रथा के उन्मूलन और उसमें लिप्त महिलाओं के कल्याण हेतु स्वैच्छिक संस्थाओं के माध्यम से संचालित जाबाली योजना से गत वर्ष 653 हितग्राही लाभान्वित हुए। राज्य सरकार ने योजना की गंभीरता को देखते हुए इसके लिए चालू वर्ष के बजट में 73 लाख 36 हजार रुपये की राशि का प्रावधान किया है। जबकि गत वर्ष 2006-07 के बजट में 61 लाख 16 हजार रुपये का प्रावधान था।
जाबाली योजना में बच्चों के लिये आश्रम शाला, महिलाओं के लिए आर्थिक कार्यक्रम, स्वास्थ्य जांच, उपचार और जनचेतना तथा प्रचार-प्रसार की गतिविधियां सम्मिलित हैं। इस योजना के तहत एक यूनिट आश्रम शाला में 50 बालक-बालिकाओं का प्रावधान है। वर्तमान में ऐसे छ: यूनिट स्वैच्छिक संस्थाओं के माध्यम से संचालित हो रहे हैं, जिनका लाभ हितग्राही महिलाओं और उनके बच्चों को मिल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें