रविवार, 20 मई 2007

करह धाम में गौशाला के लिए भूमिपूजन

करह धाम में गौशाला के लिए भूमिपूजन

मुरैना 19 मई07- करहधाम आश्रम स्थित गौशाला टीन शेड का लोकार्पण एवं 10 लाख रूपये की लागत से बनाये जाने वाले नवीन गौशाला निर्माण के लिए भूमिपूजन मध्यप्रदेश गौपालन एवं संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष श्री मेघराज जैन के द्वारा सम्पन्न किया गया। जिसकी अध्यक्षता म.प्र. गौपाल एवं संवर्धन बोर्ड के सदस्य श्री पदम वरैया ने की । इस अवसर पर करहधाम आश्रम के साधू संत, ग्रामीणजन एवं उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग एवं जिला गौपालन एवं संवर्धन के सचिव श्री शत्रुघन शर्मा श्री रामरतन दास जी गौ-सेवा समिति करह धाम आश्रम के विशंबर दयाल गुप्ता उपस्थित थे ।

       मुख्य अतिथि श्री मेघराज जैन ने बताया कि इस टीन शेड के निर्माण हेतु संस्था को 1 लाख 44 हजार 2 सौ रूपये की अनुदान राशि दी जा चुकी है । जिसमें टीन शेड निर्माण गौशाला में उपस्थित गायों के लिए चारा, पानी की होंदी, तथा वर्मीपिट आदि पर उक्त राशि का व्यय किया गया है । उन्होने आगे बताया कि जिस नवीन गौशाला के निर्माण हेतु भूमिपूजन किया गया है, उस पर लागत लगभग 10 लाख रूपये आयेगी ।

       श्री जैन ने कहाकि गौ-सेवा से कोई बड़ी सेवा नही है इसी बात को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा गौवंश की रक्षा हेतु गौशालाओं को सरंक्षण दे रही है । उनके रहने खाने एवं पीने की तथा चिकित्सा सुविधायें दी जा रही है ।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं :