बुधवार, 23 मई 2007

पहाडगढ जनपद के 134 हितग्राहियों को आवास स्वीकृत

पहाडगढ जनपद के 134 हितग्राहियों को आवास स्वीकृत

 

मुरैना 23 मई07- पहाडग़ढ जनपद अन्तर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों के कुल 134 हितग्राहियों को इन्दिरा आवास योजना के तहत गरीबी रेखा की सूची में पात्रता के क्रमानुसार आवास स्वीकृत कर दिये गये हैं । जिला पंचायत के मुख्यकार्य पालन अधिकारी श्री सभाजीत यादव ने बताया कि इस संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किये जा चुके हैं । ग्राम पंचायत कहारपुरा के पप्पू, राम, मुनीराम, अमरसिंह, प्रकाश, पहाडगढ की महादेवी, गिर्राज, सतीश, मोहन, मानपुर के रामचरण, कटोही, श्यामू, मनीराम, लालाराम, कन्हार के जगदीश, हाकिम, विमला, रतनलाल, धौधा के मनीराम, रजौधा के रामजी, खेराहुसेन पुर के विधाराम, सतीश, सुरेश, हाकिम, बृजगढी की ल्होरीबाई, सोनेराम, चिन्नौनी चंबल की सर्वेश, लटोरीबाई, रामचरन, होतम, सिंगरोली के श्रीचंद,  लल्लो, बारेलाल, सुरेश, विष्णुलाल, बर्रेड के बनिया, भोगीराम, श्रीलाल, उत्तमसिंह, रन्छोरपुरा के मूंगाराम, दीवान, रामबाबू, चोखरिया, कोलूडांडा के गिरवर, शान्ती, मंगलहरि, येगुलिया, छिनवरा के विशम्भर, बैजनाथ, सुरेश, कमा, प्रभूदयाल, खिडोरा के श्रीपति बरेठा, मुन्नालाल, सुरेन्द्रसिंह, गर्न्धव, तिलावली के भगवन्त, बनवारी, लज्जाराम गिरी, मीना, सेंथरी के मुन्नालाल, सुखपाल, राजेश, स्यारू के अशोक, अमरसिंह, रामदीन, सरनाम, बदरपुरा के भगवानदास, रसोधनाहार के धनीराम, जैतपुर के केशव, बुढावली के फेरन, नत्थीलाल, बिजेन्द्र, रामवीर, सुजानगढी के रामप्रकाश, बाबू, रामचन्द्र, रामलखन, मुंशी, जलालपुर के भगवती, बनवारी, तुलसीराम, हरी, टुडीला के रोशन, ल्होरीदेवी, रामजीलाल, भर्रा के बंशी, राजाराम, राजहंश, प्रमेदास, बधपुरा की सुमित्रा, श्रीमती सुरेश, अंगूरी, बाबू, मोहना के मन्ना, अहरोली के रामवरन, सत्यराम, मोहरसिंह, रूछ, नबलू, खुटीयानी हार की अंगूरी, रामजी, मोहन, बरनी, चचैडी की कलावती, विक्रमसिंह, कुअरदेव, मुकुन्दी, मोहनसिंह, विशनोरी के लौडू, अगरोता की कमला, जसबन्त, सरनामसिंह, मीरा, सिकरोदा के श्रीलाल सिंह, जसबन्त, गांधी, बैजन्ती, कैमारा की रामदुलारी, श्रीनिवास, जगदीश, भगवान, परसोटा के बैजू, रामसिंह, चैहूं, रामदीन, टिकटोली दूमदार के राममूर्ति, लालपति, रमेश, लक्ष्मन, घारोल के रतनलाल, शंकर, मुरारी, कुंवरपुरा के महेन्द्र के नाम को हितग्राहियों में सम्मिलित हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :