कलेक्टर द्वारा वाटरशेड कार्यों का निरीक्षण
मुरैना 23 मई07- कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने गत दिवस सरसैनी वाटरशेड के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर वहां संचालित जल एवं भू-सरंक्षण कार्यों का निरीक्षण किया । उन्होंने ग्राम सरसैनी, ताजपुर,उत्तमपुरा और छिनबरा में मेढ़ बंधान और मिट्टी गली प्लग के कार्यों का अवलोकन किया । इन ग्रामों की लगभग डेढ हजार हैक्टर भूमि उपचारित की जा रही है । कलेक्टर ने इन उपचार कार्यों का जायजा लिया और जलाभिषेक कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक जलसंरचना का निर्माण तथा शासकीय भवनों पर रूफ वाटर हारवेस्ंटिग की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया ।
परियोजना अधिकारी वाटरशेड श्री झा ने बताया कि जिले में 24 हजार हेक्टर भूमि के उपचार के लिए पांच वाटरशेडों पर कार्य चल रहा है । बुधारा,नाका, वरैठा और सरसैनी वाटरशेड के जरिये पांच-पांच हजार हेक्टर और रजौधा वाटरशेड से चार हजार हेक्टर भूमि पर जल एवं भूमि संरक्षण और सवर्धन संबंधी कार्य कराये जा रहे हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें