अधिकारियों और कर्मचारियों ने ली आंतकवाद के विरोध की शपथ
मुरैना 21 मई07- आंतकवाद विरोधी दिवस पर आज कलेक्ट्रेट मुरैना के प्रागंण में अपर कलेक्टर श्री एस.के.सेवले ने अधिकारियों और कर्मचारियों को आंतकवाद और हिंसा का विरोध करने की शपथ ग्रहण कराई ।
अधिकारियों और कर्मचारियों ने देश की अंहिसा और सहनशीलता की परम्परा में द्रढ़ विश्वास रखते हुए सभी प्रकार के आंतकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने की निष्ठापूर्वक शपथ ग्रहण की । मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति,सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटन कारी शक्तियों से लड़ने का भी संकल्प अधिकारियों और कर्मचारियों ने लिया ।
इसी प्रकार संभागायुक्त कार्यालय चम्बल भवन में भी आंतक विरोधी दिवस पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया । उपायुक्त राजस्व श्री रमेशचन्द्र मिश्रा ने उपस्थित समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को आंतकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ दिलाई ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें