बुधवार, 23 मई 2007

बैंकर्स समन्वय समितियों की बैठकों का आयोजन 30 मई तक

बैंकर्स समन्वय समितियों की बैठकों का आयोजन 30 मई तक

 

मुरैना 23 मई 07- बैंकर्स समन्वय समितियों की बैठक का आयोजन विकास खंड स्तर पर किया जा रहा है। अग्रणी जिला प्रबंधक श्री धनंजय शर्मा ने बताया कि 24 मई को कैलारस व पहाड़गढ विकासखंड की संयुक्त बैठक कैलारस में, 25 मई को जौरा, 26 मई को अम्बाह और पोरसा में 30 मई को किया जायेगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :