बुधवार, 23 मई 2007

रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग ऑफीसर नियुक्त

रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग ऑफीसर नियुक्त

       पंचायत उप निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने रिटर्निंग ऑफीसर और सहायक निटर्निंग आफीसर नियुक्त कर दिये हैं ।

       विकासखंड पोरसा की ग्राम पंचायत रेपुरा, करसंडा, रतनबसई, खड़िया पोरसा और सेंथरा बाढ़ई के पंचपद हेतु नामांकन पत्र जनपद पंचायत कार्यालय पोरसा में प्राप्त किये जायेंगे । इसके लिए सहायक रिटर्निंग ऑफीसर एस.ए.डी.ओ. श्री रामसिंह यादव और रिटर्निंग आफीसर तहसीलदार श्री एस.एस. दोहरे को बनाया गया है । अम्बाह विकासखंड की ग्राम पंचायत खड़ियाहार और विचोला में पंच पद हेतु नाम निर्देशन पत्र तहसील कार्यालय अम्बाह में सहायक रिटर्निंग ऑफीसर नायव तहसीलदार श्री लोकेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा प्राप्त किये जायेंगे । तहसीलदार श्री ए.के.तिवारी को यहां का रिटर्निंग ऑफीसर बनाया गया है । अम्बाह के लिए रिजर्व सहायक रिटर्निंग ऑफीसर के रूप में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री एस.एस.तोमर को रखा गया है ।

       मुरैना विकास खंड की ग्राम पंचायत जतवार का पुरा, रन्चौली,उरहाना,इमलिया,मुडियाखेड़ा कैथोदा और जींगनी के पंच पद हेतु नामांकन पत्र कार्यालय विकासखंड मुरैना में नायव तहसीलदार श्रीमती पुष्पा पुशाम द्वारा प्राप्त किये जायेगे । तहसीलदार श्री बी.पी.श्रीवास्तव रिटर्निंग ऑफीसर रहेंगे । कैलारस विकासखंड की ग्राम पंचायत खेड़ातोर, नेपरी और डमेजर के पंच पद हेतु नाम निर्देशन पत्र कार्यालय तहसील कैलारस में प्राप्त किये जायेंगे । इसके लिए डी.ई.ओ. श्री के.पी.श्रीवास को सहायक रिटर्निंग ऑफीसर और तहसीलदार श्री बी.आर.माहौर को रिटर्निंग आफीसर बनाया गया है । पहाडगढ़ विकासखंड की ग्राम पंचायत विचपुरी,विशनोरी,खेड़ा,हुसेनपुर और तिन्दोखर के पंच पद हेतु नामांकन पत्र कार्यालय विकासखंड पहाड़गढ़ में सहायक रिटर्निग ऑफीसर एस.ए.डी.ओ.श्री एस.के तिवारी द्वारा प्राप्त किये जायेंगे । नायव तहसीलदार जौरा श्री जे.के.एस.गुर्जर को यहां का रिटर्निंग ऑफीसर बनाया गया है । रिजर्व सहायक रिटर्निंग ऑफीसर के रूप में प्र.पी.एस.ई.ओ. श्री राकेश श्रोत्रिय को रखा गया है । विकासखंड सबलगढ़ की ग्राम पंचायत रूपा का तोर के पंच पदहेतु विकासखंड कार्यालय सबलगढ में सहायक रिटर्निंग ऑफीसर सहकारिता विस्तार अधिकारी श्री रामकुमार शर्मा द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जायेगे । नायव तहसीलदार श्री मोहन मिश्रा यहा के रिटर्निंग ऑफीसर रहेंगे ।

       सहायक रिटर्निंग ऑफीसर पंचायत चुनाव के लिए नियुक्त रिटर्निंग ऑफीसर के द्वारा सौंपे गये कृत्यों का संपादन करेंगे और रिटर्निंग ऑफीसर पंचायत राज अधिनियम एवं पंचायत निर्वाचन नियम के तहत स्वतंत्र निष्पक्ष व शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के उत्तरदायी होंगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :