दो पंचायत कर्मी पद से पृथक: ग्राम सहायक निलम्वित
मुरैना 19 मई07- कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने जलाभिषेक अभियान में कार्य प्रारंभ नहीं कराने और राशन कार्डों के वितरण में लापरवाही पाये जाने पर जौरा जनपद के दो पंचायत कर्मियों को पद से पृथक करने तथा एक ग्राम सहायक को निलम्वित कर दिया है ।
उप संचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय श्री सुरेश बाबू कबीरपंथी के अनुसार जौरा जनपद की ग्राम पंचायत थरा के पंचायत कर्मी श्री भंवर सिंह रावत और ग्राम पंचायत गुढा आसन के पंचायत कर्मी श्री बैजनाथ कुशवाह को पद से पृथक करने तथा ग्राम पंचायत घुर्रा के ग्राम सहायक श्री जगदीश गोयल को जलाभिषेक अभियान में अनियमितता और शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने के आरोप में निलम्वित करने के आदेश जारी किये गये हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें