बुधवार, 23 मई 2007

घर-घर जाकर बनाये जायेगें फोटो पहचान पत्र

घर-घर जाकर बनाये जायेगें फोटो पहचान पत्र

 

मुरैना 23 मई07- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुरैना जिले में मतदाता फोटो पहचान पत्र दो चरणों में तैयार किये जायेगें । पहले चरण में 1 जून से 15 जुलाई तक और दूसरे चरण में 16 अगस्त से 15 सितम्बर तक घर-घर जाकर फोटो पहचान पत्र बनाये जायेगें ।

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी के अनुसार दोनों चरणों में मतदाताओं की फोटो/ ग्राफी सम्पन्न होने के पश्चात 30 सितम्बर तक प्रारूप फोटो निर्वाचक नामावली तैयार की जायेगी । प्रारूप फोटो निर्वाचक नामावली का मुद्रण 10 अक्टूबर तक कराने के पश्चात इसे 14 अक्टूबर तक निर्वाचक रजिस्ट्रिकरण ऑफीसर और अभिहित अधिकारियों को वितरित किया जायेगा । फोटो निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 15 अक्टूबर को किया जायेगा तथा इस पर दावे एवं आपत्तियां 29 अक्टूबर तक प्राप्त की जायेगी । प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निराकरण 13 नवम्बर तक किया जायेगा और 3 दिसम्बर तक दावे आपत्तियों के आधार पर पूरक सूचियां तैयार की जायेगी । पूरक सूचियों का मुद्रण 12 दिसम्बर को किया जायेगा तथा फोटो निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 17 दिसम्बर तक किया जायेगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :