बुधवार, 23 मई 2007

पंचायत उप निर्वचन की सूचना जारी

पंचायत उप निर्वचन की सूचना जारी

 

मुरैना 21 मई07- राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुरैना जिले में रिक्त हुए पंचायत पदों की पूर्ति हेतु उप निर्वाचन की सूचना का आज प्रकाशन कर दिया गया है । सूचना के प्रकाशन के साथ ही नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना शुरू कर दिया गया है । नामांकन पत्र 28 मई को अपरान्ह 3 बजे तक प्राप्त किये जायेंगे ।

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की जांच 29 मई को प्रात: 10.30 बजे से की जायेगी । नाम वापसी 31 मई को अपरान्ह 3 बजे तक हो सकेगी । नाम वापसी के तत्काल पश्चात निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची निर्वाचन प्रतीकों सहित प्रकाशित की जायेगी । मतदान 12 जून को प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक कराया जायेगा और मतदान के तुरंत पश्चात मतदान केन्द्रों पर मतगणना कराई जायेगी । सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा विकासखंड मुख्यालय पर 14 जून को की जायेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :